-इनवेस्ट यूपी के सीईओ व एसीईओ ने ग्रेनो प्राधिकरण में की बैठक
-निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विश्व में तेजी से अपनी पहचान बना रहे ग्रेटर नोएड के खाते में जल्द एक और उपलब्धि दर्ज होगी। जिसके तहत ग्रेटर नोएडा में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने की योजना है। जिसमें विश्व की तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों को बिजनेस के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। योजना को मूर्त रूप देने के लिए इनवेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद और एसीईओ शशांक चौधरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रस्तुतीकरण के जरिए ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को दर्शाया गया।
निवेश बढ़ाने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मंशा है कि ग्रेटर नोएडा में बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां निवेश करें। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक अहम प्लेटफार्म साबित हो सकता है। दरअसल नोएडा एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू होने को ध्यान में रखते हुए बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनने पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार विगत वर्ष ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर से जुड़ी पॉलिसी को मंजूरी दे चुकी है। बैठक के बाद अधिकारियों ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भी भ्रमण किया। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा है।
