द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने नए छात्रों का स्वागत एवं मार्गदर्शन के लिए ज्ञानोदय- ओरिएंटेशन 2025 का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मैनेजमेंट के नए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मेजर जनरल (डॉ.) राजेंद्र बाना, निदेशक-एआईएमटी ने अथितियों का स्वागत किया। संस्थान की उपलब्धियों एवं स्वर्णिम इतिहास कि जानकारी देते हुए डाक्टर बाना ने छात्रों को कड़े परिश्रम एवं सद्बुद्धि के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मेजर जनरल नवराज ढिल्लों, वीएसएम, सीओएस, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र और अध्यक्ष, एआईएमटी ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ करियर के पथ पर अग्रसर होने का मूल मंत्र दिया।
छात्रों को दिया संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिकल कोंथौजम, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, आईएनर्जाइज़र, अमरेन्द्र विशेन, प्रमुख – टोटल रिवार्ड्स एवं टैलेंट मैनेजमेंट, मैन्युफैक्चरिंग बीजी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड जैसी जानी मानी कॉर्पोरेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की। संसथान के प्रथम बैच की छात्रा किरणदीप सोढ़ी, संस्थापक, क्वीन्सब्रिगेड डॉट कॉम ने छात्रों को सुझाव दिया कि वह संस्थान में बिताए समय का उपयोग अपनी मजबूत नींव बनाने में करें। (डॉ.) श्यामली सत्पथी, डीन एकेडमिक्स, एआईएमटी ने शिक्षा और कौशल का अंतर पर प्रकाश डाला। कॉर्पोरेट जगत के दिगज्जों ने छात्रों को निष्ठा, कौशल उन्नयन, मूल्य और नैतिकता और कड़ी मेहनत के साथ अपने जीवन को सफल बनाने पर ज़ोर दिया।

