-सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा, कब्जे से घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद
-पाली गांव में घर में घुसकर की थी फायरिंग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को धर दबोचा है जो कि रंगबाज बनने चले थे और पहुंच जेल गए है। दहशत फैलाने के लिए दोनों ने फायरिंग की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल पिस्टल, कारतूस, तमंचा व बाइक बरामद की है। जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनकी पहचान अमन जयसवाल व चिराग भाटी के रूप में हुई है। दोनों को मकौड़ा गोलचक्कर के समीप से पकड़ा गया है।
यह की थी घटना
दोनों आरोपी 30 सितंबर को गांव पाली में मोटरसाइकिल से घूम रहे थे। बार-बार चक्कर लगाने से मना करने को लेकर दोनों आरोपियों द्वारा ग्राम पाली में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक घर पर पिस्टल से फायरिंग की गई। पूछताछ करने पर पता चला कि रंगबाजी में आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी।
निकली हेकड़ी, तो बोले साॅरी
पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तो उनकी सारी हेकड़ी निकल गई और पुलिस से साॅरी बोलने लगे। आरोपियों ने कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। हालांकि पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई की है।