द न्यूज गली, गौतमबुद्ध नगर : तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से नोएडा के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालकों की तलाश की जा रही है।

पहली दुर्घटना: काम से लौट रहे युवक को बस ने रौंदा
थाना फेस-2 क्षेत्र में बीपीएल कट, दादरी रोड के पास एक तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि, मृतक मोनू (22 वर्ष) एक कंपनी में काम करता था और बीती रात करीब 10:30 बजे साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान, एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मोनू को गंभीर हालत में नोएडा के यथार्थ अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बस चालक की तलाश में जुट गई है।

दूसरी दुर्घटना: तेज रफ्तार कैंटर ने ली बाइक सवार की जान
दूसरी घटना भी थाना फेस-2 क्षेत्र में हुई, जहां शनि (31 वर्ष), पुत्र बबल सिंह, निवासी जनपद संभल, मोटरसाइकिल से सफर कर रहे थे। जब वे इलाहबास गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शनि गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीसरी दुर्घटना: कासना क्षेत्र में सड़क हादसे में 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत
तीसरा हादसा थाना कासना क्षेत्र में हुआ, जिसमें योगेश कुमार (47 वर्ष), पुत्र ज्ञान सिंह, की मौत हो गई। योगेश मूल रूप से सूरजपुर के पीपलका गांव के रहने वाले थे। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से योगेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक की पहचान के प्रयास कर रही है।

तेज रफ्तार बनी जानलेवा, पुलिस कर रही जांच
नोएडा में लगातार हो रहे सड़क हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हो रहे है। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।