-पंचशील ग्रीन एक सोसायटी के बेसमेंट से कुछ सेकेंड में स्‍कूटी चोरी
-फोटो व सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी पुलिस

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोसायटी को लोगों के द्वारा हर लिहाज से सुरक्षित माना जाता है। लेकिन नटवरलाल किसी भी जगह घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पंचशील ग्रीन एक सोसायटी के बेसमेंट में फोन पर बात करते-करते हुए एक चोर ने घटना को अंजाम दे दिया। लगभग 8 से 10 सेकेंड में वह स्‍कूटी का ताला खोलकर फरार हो गया। चोरी की घटना बेसमेंट में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। वीडि़यो देखने के बाद लोग आश्‍चर्य कर रहे हैं।

 

सोसायटी की सुरक्षा पर सवाल
सोसायटी में चोरों के साथ ही डिलीवरी देने के लिए आने वाले कर्मचारियों के द्वारा भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। पूर्व में भी कई सोसायटी के बेसमेंट में चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। सोसायटी के बेसमेंट से स्‍कूटी चोरी होने पर सोसायटी के लोगों ने सोसायटी में सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है। लोगों ने सोसायटी प्रबंधन से मांग की है कि कर्मचारियों की संख्‍या बढ़ाकर सुरक्षा और पुख्‍ता की जाए।