द न्यूज गली, नोएडा : फेज तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिला को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। एक महिला ने एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर के पद पर काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर छोड़ने का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2023 में हुई थी दोस्ती
थाना फेस तीन के प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 63 क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2023 में उसका परिचय सेक्टर-63 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर के पद काम करने वाले युवक से हुआ। पीड़िता उसी कंपनी में सिलाईकर्मी के रूप में काम करती थी। फोन पर शुरू हुई बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं।

होटल में ले गया आरोपी
पीड़िता का कहना है कि 31 दिसंबर 2023 में नया साल मनाने के लिए आरोपी ने गढ़ी गोल चक्कर पर बुलाया और एक होटल में ले गया। जहां कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता होश में आई तो आरोपी ने शादी का वादा किया। आरोपी 28 फरवरी 2024 को उसे देवप्रयाग ले गया। जहां दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। आरोप है कि गर्भवती होने के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया। फरवरी 2025 में पीड़िता को आरोपी के माता-पिता ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। वह अब उसे अपने साथ नहीं रखेगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने धोखे से पहले दुष्कर्म किया और शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी की। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।