द न्यूज गली, नोएडा : फेज दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए सड़क हादसे में ई रिक्शा सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए। मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फैक्ट्री में नौकरी करता था युवक
पुलिस को दी गई शिकायत में नितेश सिंह ने कहा है कि उनका भाई मुकेश कुमार सिंह फैक्ट्री में नौकरी करता था। वही पर शौकत अली, अफसर आलम भी ड्यूटी करते है। बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे चारों लोग कंपनी से गांव भंगेल की तरफ ई रिक्शा में बैठकर जा रहे थे। रास्ते में सेक्टर 93 ट्रैफिक सिग्नल के पास पीछे से तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। रिक्शा तुरंत पलट गया। हादसे में सभी लोग घायल हो गए।

अस्पताल में तोड़ा दम
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान मुकेश की मौत हो गई। परवेज के पैर की हड्डी टूट गई है। अफसर आलम को भी हाथ व पैर में चोट लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।