द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ओमेगा सेक्‍टर स्थित दिव्‍य वाटिका में वसंत उत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दिव्‍य वाटिका में लगभग एक वर्ष पूर्व पर्यावरण प्रेमी ओम रायजादा के नेतृत्‍व में 100 पौधे लगाए गए थे। आस-पास के लोगों के साथ ही बच्‍चों ने इन पौधों की देखभाल की। 90 प्रतिशत से अधिक पौधे सुरक्षित हैं, उन्‍होंने बड़ा आकार भी ले लिया है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्‍चों व अन्‍य के प्रयास को सराहा। बच्‍चों को प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्‍मानित किया गया। लोगों ने गुझिया व मधुर संगीत का आनंद लिया ।

बताया होली का महत्‍व
यमुना ऑथोरिटी के ओएसडी व जेवर हवाई अड्डे के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया ने पेड़ों के महत्व व होली के “हो” को समझाया। उन्होंने कहा कि इस होली, रंग का पहला टीका आप उसे लगाएं जिससे आपके रिश्ते ठीक न हों। उन्होंने कहा कि होली मतभेद भुला कर जीवन शुरू करने का त्यौहार है। कार्यकम में खुर्जा से आए गायक चेतन बिस्मिल ने देशभक्ति और होली के गीत गाए। इस अवसर पर एक्टिव सिटीजन के आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी, रामलीला कमेटी के विजेंद्र आर्य, सौरभ बंसल, एनके मिश्र, उदय सहाय, सुब्रत कुमार दत्ता, रमेश प्रेमचंदानी, बीएस परिहार, समरजीत भट्टाचार्य, प्रथमेश पुरकायस्था, हरि गौड़ आदि लोग मौजूद थे।