-हास्टल में कैंटीन की सफाई व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
-पूर्व में भी कई कॉलेज के खाने में निकल चुका है कीड़ा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क में हास्टल संचालक छात्रों से लाखों रुपए की फीस वसूलते हैं। संचालकों के द्वारा विभिन्न सुविधाओं के साथ ही पौष्टिक भोजन भी देने का दावा किया जाता है। रक्षा हास्टल में रहने वाले छात्रों को दिए गए खाने के टिफिन में कीड़े निकले। टिफिन में एक-दो नहीं कई कीड़े चल रहे थे। छात्रों ने घटना का वीडि़यो बनाकर सोशल मीडि़या पर शेयर किया है। खाने की गुणवत्ता व कैंटीन में साफ-सफाई पर सवाल उठाए हैं।
Greater Noida: नॉलेज पार्क स्थित रक्षा हास्टल के खाने में निकला कीड़ा, छात्र हुए नाराज। वीडियो वायरल @dmgbnagar @CMOfficeUP @AKTU_Lucknow @ABVPVoice pic.twitter.com/WNnMEGlJGs
— The News गली (@The_News_Gali) May 13, 2025
कॉलेजों के खाने में भी निकले हैं कीड़े
नॉलेज पार्क के विभिन्न कॉलेज व यूनिवर्सिटी में लाखों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। अधिकतर छात्र हास्टल में ही रहते हैं। इनके खाने की गुणवत्ता पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। हास्टल व कॉलेजों की कैंटीन में दिए जाने वाले खाने में कीड़े निकलने का मामला लगातार सामने आता रहता है। पूर्व में जीएल बजाज, आईआईएलएम व अन्य कॉलेजों में छात्रों को दिए गए खाने में कीड़े निकलने का मामला सामने आ चुका है। लॉयड कॉलेज में खाना खाने से कई छात्र बीमार भी हो चुके हैं।

