-उद्यमियों ने कहा पहले जिले के जन प्रतिनिधियों के सामने रखेंगे प्रस्ताव
-जन प्रतिनिधियों से मामले को लोकसभा व विधानसभा में उठाने की करेंगे मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (IEA) के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में की प्रेस वार्ता उद्यमियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसे साकार करने के लिए MSME को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। कहा कि MSME केवल विभागों के साथ अपनी समस्याओं को हल करने के लिए चक्कर काट रहा हैं तो वह व्यापार कब बढ़ाएगा। ऐसे में सबसे पहली आवश्यकता उद्यमियों की समस्याओं का समाधान, उद्योगों की सुविधा, पारदर्शिता एवं सुगमता से संचालन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
यह है मांग
उद्यमियों ने मांग की कि ई-बिडिंग की प्रक्रिया समाप्त की जाए, औद्योगिक भूखंड फ्रीहोल्ड किए जाएं, पांच वर्षों से किराए पर चल रहे उद्योगों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता मिले, सभी औद्योगिक क्षेत्रों को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से जोड़ा जाए, वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना लागू की जाए, सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत किया जाए और श्रमिकों के लिए पर्याप्त अनुपात में आवास योजना लागू की जाए।

