द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक गारमेंट कंपनी में भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब कंपनी बंद थी। आग कंपनी की पहली मंजिल पर लगी और तेजी से फैल गई। राहत की बात यह रही कि कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-63 के बी-299 में स्थित एसडीएस गारमेंट कंपनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कंपनी में रखे कपड़े और केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई और पहली मंजिल के साथ-साथ बाकी दो मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पास की कंपनी के गार्ड ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
तीन घंटे में पाया गया आग पर काबू
दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग में कंपनी का सारा सामान और मशीनरी जलकर राख हो गई। आसपास की कंपनियों की दीवारों पर पानी का छिड़काव किया गया ताकि आग न फैले।
आस पास के इलाके में स्थिति सामान्य
गनीमत रही कि आग के समय कंपनी में कोई मौजूद नहीं था। फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और आसपास के इलाके में स्थिति सामान्य है।