द न्यूज गली, नोएडा: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 5 के पास कूड़े के देर में छह माह के नवजात का भ्रूण मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की सहायता से कलयुगी माता-पिता की तलाश कर रही है। आशंका है कि रात के अंधेरे में किसी ने भूण को यहां फेंका है।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
रविवार को थाना पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 5 के पास कूड़े में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजात बच्चा 6 माह के गर्भ का है। आसपास के लोगों से यह जानने का प्रयास किया गया कि यहां पर नवजात के शव को किसने फेंका, लेकिन कोई नहीं बता पाया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस कलयुगी माता-पिता की तलाश कर रही है।

अवैध संबंध का शक
आशंका है कि उक्त बच्चे की उत्पत्ति अवैध संबंध के चलते हुई है, लोक-लज्जा के चलते उसके माता-पिता ने गर्भपात करने के बाद उसे यहां पर फेंक दिया है।