द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। कमिशनरेट पुलिस की तरफ से अपील जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया और एयरपोर्ट परिसर के आसपास ड्रोन उड़ाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पिछले वर्ष अक्टूबर में घोषित किया गया था रेड जोन
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) को 8/10/2024 से रेड जोन (नो ड्रोन फ्लाई ज़ोन) घोषित किया गया था। ड्रोन/यूएवी उड़ाना सख्त वर्जित है। उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा में सहयोग करें।
