-संगठन ने की प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी
-किसानों को उनका हक दिलाने की बनाई योजना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम ने संगठन का विस्तार किया। संगठन में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर लोगों को अहम जिम्मेदारी दी गई। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रमुख व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इलम सिंह नागर को राष्ट्रीय सचिव, विनोद राठी को प्रदेश प्रवक्ता, रवींद्र चौधरी और संजय भाटी को प्रदेश सचिव प्रकोष्ठ की अहम जिम्मेदारी दी गई। बैठक में किसानों को उनका हक दिलवाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का आयोजन संगइन के प्रदेश सचिव प्रमोद भाटी के डेल्टा दो सेक्टर में स्थित आवार पर हुआ।
प्रधानमंत्री को सौंपेगे ज्ञापन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्यवीर गुर्जर, ललित भाटी, विनेश रावल व फुरकान ने बताया कि किसानों की जमीनों का अधिग्रहण तो किया जा रहा है लेकिन उनके बच्चों को रोजगार देने के लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है। इस कारण किसानों के बच्चे बेरोजगार हो रहे हैं। इसे देखते हुए 24 अक्टूबर को डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। किसानों का कहना है जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उदघाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आएंगे। किसानों की समस्याओं को लेकर संगठन उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।
