द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद इलम सिंह नागर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शिक्षकों के हित में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, गौतमबुद्ध नगर में सेवा निवृत्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने उनको दी गई जिम्मेदारी की घोषणा की। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने इलम सिंह नागर को बधाई दी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने इलम सिंह नागर को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सेवानिवृत शिक्षकों की समस्याओं को मजबूती से उठाकर इलम सिंह उनका समाधान कराएंगे। इस अवसर पर इलम सिंह नागर ने कहा कि संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी देकर उन पर विश्वास जताया है। सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संरक्षक अशोक शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बलेराम नागर, ब्लॉक अध्यक्ष जेवर हेमराज शर्मा, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान, ब्लॉक मंत्री दनकौर रामकुमार शर्मा, दादरी ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी, ब्लॉक मंत्री मनीषा मथुरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
