-नॉलेज पार्क के डूब क्षेत्र में काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी
-कॉलोनी में कई लोगों को बेच दिया गया था प्लाट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बुल्डोजर कार्रवाई लगातार जारी है। नॉलेज पार्क के डूब क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा कॉलोनी काटकर गरीब लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा था। प्राधिकरण दस्ते ने बृहस्पतिवार सुबह ही काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर दी। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। डूब क्षेत्र में कुछ अन्य स्थानों पर भी कॉलोनी काटी जा रही है, प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उन पर भी कार्रवाई होगी।
Greater Noida: नॉलेज पार्क के डूब क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दस्ते ने किया ध्वस्त @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @UPGovt pic.twitter.com/6gfoTQNaqA
— The News गली (@The_News_Gali) November 6, 2025
जमीन से हटाया कब्जा
नॉलेज पार्क में एमेटी यूनिवर्सिटी के सामने डूब क्षेत्र है। डूब क्षेत्र में किसी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है। कुछ लोगों के द्वारा एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर कॉलोनी काटी जा रही थी। सूचना के बाद प्राधिकरण का दस्ता बृहस्पतिवार सुबह लगभग 7 बजे ही मौके पर पहुंच गया। दस्ते के साथ मौजूद भारी पुलिस बल के कारण कॉलोनी काटने वाले लोग विरोध दर्ज नहीं करा सके। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि तुगलपुर के डूब क्षेत्र के खसरा नंबर 703 व अन्य पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। उसे ध्वस्त कर लगभग 40,000 वर्ग मीटर भूमि रिक्त कराई गई है। वहां पर कुछ अन्य लोगों ने भी अवैध निर्माण किया है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई होगी।
