-जल्द ही बिसरख, जलपुरा व अन्य स्थानों पर भी होगी कार्रवाई
-प्राधिकरण ने 20000 वर्ग मीटर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से कालोनी काटने, विला व फ्लैट बनाने वालों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। वैदपुरा गांव में कालोनाइजर के द्वारा अवैध विला बनाया जा रहा था। जिसका नक्शा प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया था। कई बार नोटिस देने के बाद भी चोरी छिपे काम चल रहा था। लोगों को अपने जाल में फंसा कर कालोनाइजर मोटी कमाई कर रहे थे। प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।
Greater Noida: अवैध अतिक्रमण हटाया गया वैदपुरा गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @CMOfficeUP pic.twitter.com/YE2XvDxHUS
— The News गली (@The_News_Gali) May 22, 2025
तीन घंटे चली कार्रवाई
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम वैदपुरा के खसरा संख्या 279 की लगभग 20,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से विला बनाने की कोशिश कर रहे थे। बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन कालोनाजर चोरी-छिपे बनाने की कोशिश कर रहे। बृहस्पतिवार को एसडीएम जितेंद्र गौतम, महाप्रबंधक पीपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक और वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव की अगुवाई में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम ने 05 जेसीबी और 3 डंपर की मदद से तीन घंटे में कार्रवाई संपन्न की। वैदपुरा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का ओएसडी गुंजा सिंह ने भी जायजा लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा है कि वैदपुरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।
