-घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना
-पीडि़त ने कुछ हफ्ते पहले मोमोज खाने के दौरान विवाद की बताई बात

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा के पॉश सेक्‍टर में रात के अंधेरे में नकाबपोश का आतंक देखने को मिला। नकाबपोश ने अपने साथी के साथ ईट व डंडे बरसाकर घर के बाहर खड़ी कार तोड़ दी। पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीडि़त परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले मोमोज खाने के दौरान उनका विवाद हुआ था। जिसके बाद से कुछ लोग उन पर नजर रख रहे थे। वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान का प्रयास चल रहा है।

गार्ड को धमकाया
घटना नोएडा सेक्‍टर 51 के सी ब्‍लाक की है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि गली में दो लोग आते हैं। एक व्‍यक्ति ने चेहरे को कपड़े से ढ़का हुआ था। उनके हाथ में ईट व डंटे थे। दोनों ने घर के बाहर खड़ी एक कार पर ईट फेंकी। इससे उसका शीशा टूट गया। दूसरे व्‍यक्ति ने डंडे से हमला कर कार को तोड़ा। जिसके बाद दोनों वहां से भाग गए। पीडि़त का कहना है कि पूछताछ करने के बाद पता चला है कि कार तोड़ने वालों ने गार्ड को भी धमकाया था।