-बच्‍चों, महिलाओं सहित सभी के लिए यहां पर है कुछ खास
-नॉलेज पार्क दो में गलगोटिया कॉलेज के सामने है एक्‍सपो प्‍लाजा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: तेजी से विकसित हो रहे शहर में इंडिया एक्‍सपो प्‍लाजा के रूप में नई कड़ी जुड़ गई है। खास बात है कि यह प्‍लाजा शहर की पहचान परीचौक से महज 500 मीटर की दूरी पर नॉलेज पार्क दो में गलगोटिया कॉलेज के सामने स्थित है। 700 दुकानों से भरपूर प्‍लाजा में लोगों की हर सुविधाओं का ध्‍यान रखा गया है। जहां पर लोग सस्‍ती खरीदारी के साथ ही स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन, ज्‍वैलरी, फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, शैलून, जिम, मल्‍टी प्‍लेक्‍स, इलेक्‍ट्रानिक आइटम सहित तमाम सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। एक खास बात और है कि यह प्‍लाजा नॉलेज पार्क मेंट्रो स्‍टेशन से अटैच है। मेट्रो स्‍टेशन से सीधा इंडिया एक्‍सपो प्‍लाजा में प्रवेश कर सकते हैं।

फूड कोर्ट की शुरुआत
इंडिया एक्‍सपो प्‍लाजा में फूड कोर्ट की शुरुआत हो गई। चेयरमैन अंकुर मित्तल ने बताया कि फूड कोर्ट में Wow Momo ,Wow China ,Taco Bell , Moti Mahal, Tonic Bar , Hira Sweets, Keventers Ice Cream and Shakes सहित अन्‍य काउंटर हैं। जहां पर एसी में लगभग 300 लोगों के बैठने की सुविधा है। Food Court में Pizza Hut, KFC ,Sagar Ratna , House of Candy ,Burger King, Biryani and Kebab जैसे नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड्स भी जल्‍द ओपन हो जाएंगे। लोगों के लिए 400 कार पार्किंग की सुविधा है। सुरक्षा के लिए हर स्‍थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही 25 गार्ड भी तैनात किए गए हैं।