-नॉलेज पार्क स्थित लॉयड कालेज में किया गया आयोजन
-अधिकारियों व उद्यमियों ने रखे अपने विचार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में वेंडर विकास कार्यक्रम का आयोजन लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों, उद्योगपतियों और सरकारी संस्थानों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम में अधिकारियों व उद्यमियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि और वक्ता डाक्टर राजनीश, आईएएस (अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि अश्विनी लाल, आईईएस (अतिरिक्त विकास आयुक्त), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, भारत सरकार थीं।
जीडीपी में है योगदान
डाक्टर राजनीश ने कहा कि भारत एक आकांक्षात्मक देश है, बहुत जल्द भारत विश्व में उच्चतम जीडीपी रैंक की सूची में होगा। प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण विकसित और आत्मनिर्भर भारत है। इस आकांक्षा को देखते हुए, हमें समझने की आवश्यकता है कि भारत कैसे प्रदर्शन कर रहा है और इस संदर्भ में MSME क्षेत्र की भूमिका क्या है। MSME जीडीपी में 30 प्रतिशत का योगदान करते हैं, निर्यात में 45 प्रतिशत और 26000 करोड़ लोग MSME में काम करते हैं। अश्विनी लाल ने चुनौतियों को परिभाषित किया। जगदीप कुमार राणा ने बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश की विभिन्न योजनाओं में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, की निरंतर प्रगति काम कर रही है, जैसे गुजरात मॉडल विकसित होने जा रहा है। दीप मित्तल ने बताया कि कैसे भविष्य की जरूरत को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम पूरा कर रहा है।


