-खिलाडि़यों को बताई बॉलिंग व बैटिंग की बारीकियां
-मुकाबले में शनिवार को तीनों श्रेणियों का होगा फाइनल मैच

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एस्‍टर स्‍कूल सेक्‍टर 3 में खेले जा रहे सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को प्रसिद्ध अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्‍वर कुमार पहुंचे। अपने बीच भुवनेश्‍वर कुमार को पाकर मैच में हिस्‍सा लेने वाले खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। भुवनेश्वर कुमार ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों को अपने सपनों को अथक प्रयास और समर्पण के साथ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्‍होंने खिलाड़ियों से बातचीत की व बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मुकाबले में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए उन्‍होंने खिलाडि़यों को टिप्‍स भी दिए। स्‍कूल पहुंचे भुवनेश्‍वर कुमार का स्‍वागत एस्टर इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डा. वीके शर्मा, प्रधानाचार्य डा. शरबरी बनर्जी और उप-प्रधानाचार्या रचना शुक्ला ने किया।

फाइनल मुकाबले की तैयारी
सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। जीत के साथ टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। शनिवार को अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, एस्टर स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर तीन और यंगस्टर स्पोर्ट्स मैदान पर खेला जाएगा। साउथ जोन टाइटंस, नार्दन नाइट्स, नार्थ जोन स्ट्राइकर्स, साउथ जोन टाइटंस, नार्थ जोन स्ट्राइकर्स और ग्लोबल ग्लेडियेटर्स की टीमों के फाइनल के लिए मुकाबला होगा।