– पार्श्वनाथ सोसायटी के फ्लैट में चल रहा था धंधा
– हाईटेक किसान को देखकर पुलिस हुई हैरान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बीटा-2, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 थाने की संयुक्त टीम के साथ पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट में गांजा की खेती कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी राहुल अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घर के अंदर ही इस प्रीमियम गांजे की खेती कर रहा था जिसे ‘ओजी’ के नाम से जाना जाता है।
फ्लैट को बनाया इनडोर फार्मिंग यूनिट
पुलिस का कहना है कि आरोपी इस प्रीमियम गांजे की सप्लाई डार्क वेब के माध्यम से कर रहा था, जो अपराध के स्तर को और भी गंभीर बनाता है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने फ्लैट को एक इनडोर फार्मिंग यूनिट में तब्दील कर रखा था। जिसमें गांजे की खेती के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
कारोबार से जुड़े अन्य साथियों की हो रही तलाश
पुलिस ने फ्लैट से गांजे की खेती में प्रयोग किए जा रहे सभी उपकरणों और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य संभावित लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
