
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन के सदस्यों ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन लॉन्गवुड ग्रीन बैंक्वेट में किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्यक्रम में परिवार के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आने वाले लोगों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर किया गया। ब्रज के कलाकारों ने सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी और फूलों की होली खेली। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
बताया संस्था का उद्देश्य
आईबीए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि यह एक ऐसी संस्था है जहाँ पर उधमियों की समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था ने बहुत ही कम समय में इकोटेक 3 में पुलिस चौकी का निर्माण कराया। इस मौके पर SGST से एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 विवेक आर्य , जॉइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा , डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी , डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव, एनपीसीएल से वाइस प्रेसिडेंट सुबोध त्यागी, विश्वरंजन, मनीषा अत्रि, इशू चौधरी सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।