द न्यूज गली, नोएडा: गौतमबुद्धनगर में त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने सीएफओ प्रदीप कुमार और एसीपी यातायात हेमंत उपाध्याय के साथ मिलकर सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-11 के बारात घर में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में डीडीआरडब्ल्यूए के सदस्य भी शामिल हुए। इस गोष्ठी में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और फायर सेफ्टी से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गई।

थाना प्रभारियों को दिए पैट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को फायर सेफ्टी के लिए जरूरी उपायों के बारे में बताया। इसके साथ ही त्योहारों के मौसम में आगजनी की घटनाओं से बचने के तरीके भी समझाए। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। पुलिस ने थाना प्रभारियों को पैट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए ताकि लोगों को त्योहारों के दौरान सुरक्षित माहौल मिल सके।