द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा :दनकौर के बागपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मासूम बच्चा खौलती दाल के भगोने में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह हादसा गांव के मोदी ईंट भट्टे पर हुआ, जहां मजदूरी करने वाले शाहिद के घर निकाह का आयोजन था।

खेलते-खेलते गिरा खौलती दाल में
अलीगढ़ निवासी शाहिद का परिवार बागपुर गांव स्थित ईंट भट्टे पर रहता है। 9 फरवरी की रात शाहिद के साले का निकाह था, जिसके चलते घर में मेहमानों का जमावड़ा था। मेहमानों के लिए घर के बाहर बड़े भगोने में दाल और चावल बनाए जा रहे थे। इसी दौरान शाहिद का पांच साल का बेटा सूफियान खेलते-खेलते खौलती दाल के भगोने में गिर गया।

निजी अस्पताल में कराया था भर्ती
घटना होते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत दौड़कर मासूम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। आनन-फानन में उसे कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चार दिन तक जिंदगी से लड़ता रहा सूफियान
अस्पताल में चार दिन तक डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बुधवार देर रात मासूम की सांसें थम गईं। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।

इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार
हादसे के बाद शादी की खुशियों में मातम पसर गया। हालांकि, नौ फरवरी को हादसे के बाद मासूम को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद निकाह की रस्में पूरी की गई। लेकिन सूफियान की हालत बिगड़ती चली गई। शाहिद ने बताया कि सूफियान उनका इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से पूरा परिवार टूट चुका है।

ऐसे हादसों में कई बच्चों की गई जान
यह कोई पहली बार नहीं है जब बच्चों के साथ इस तरह की दुर्घटनाएं हुई हैं।
फरवरी 2024: नोएडा के बिशनपुरा गांव में डेढ़ साल का बच्चा गर्म पानी में गिरने से मौत के मुंह में चला गया।
नवंबर 2021: ग्रेटर नोएडा के बंबावड़ गांव में आठ महीने के बच्चे पर गर्म पानी गिरने से उसकी जान चली गई।