द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कालेज में सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन (GLBCRI) ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शीर्षक, प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नवाचार एवं उद्यमिता की भावना का विकास था।  शीर्षक से आयोजन किया। यह सत्र विशेष रूप से केमिस्ट्री और फिजिक्स समूह के छात्रों के लिए आयोजित किया गया। विषय पर विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार व्‍यक्‍त किए। सभी ने नवाचार को भविष्य के करियर का एक महत्वपूर्ण आधार बताया। GLBCRI के सलाहकार डाक्‍टर एसपी मिश्रा ने छात्रों को पारंपरिक सीमाओं से बाहर सोचने तथा व्यावहारिक समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया। संदीप जैन, संस्थापक, गीक्स फॉर गीक्स ने सतत् प्रयास, निरंतर सीखने और तकनीकी दक्षता के महत्व पर बल दिया।

अनुसंधान व नवाचार जरूरी
अभिषेक तिवारी ने स्टार्टअप निर्माण, जोखिम प्रबंधन और नवाचार बनाए रखने की रणनीतियों पर आधारित एक प्रेरक सत्र लिया। छात्रों ने प्रो. (डॉ.) शशांक अवस्थी, डीन (स्ट्रेटेजी), GLBITM का व्याख्यान भी सुना, जिनकी वैज्ञानिक सोच और नवाचार में विशेषज्ञता ने सभी को प्रभावित किया। जीएल बजाज एजुकेशनल ग्रुप के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि भविष्य उन्हीं का है जो अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता को अपनाते हैं। संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज ने कहा कि GLBCRI, शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता को एकीकृत करने की दिशा में संस्थान के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है। उद्योग विशेषज्ञों और नवाचार मेंटरों के माध्यम से छात्रों को प्रारंभिक स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें अनुसंधान, समस्या समाधान और स्टार्टअप सृजन की ओर प्रेरित किया जा रहा है।