द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्टर-4 स्थित एक भवन के दूसरे तल पर छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर संचालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से कॉल सेंटर में प्रयुक्त 11 की-पैड फोन, एक स्मार्टफोन, सात मोहर, चार जॉइनिंग लेटर, चार मॉनिटर, चार सीपीयू, चार कीबोर्ड, चार माउस तथा ऑफिस फोन से प्राप्त 34 स्क्रीनशॉट सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।

इंटेलिजेंस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस के अनुसार 21 नवंबर  को थाना फेस-1 पुलिस, इंटेलिजेंस व सर्विलांस टीम ने बिल्डिंग नंबर A-88 सेक्टर-4 में संचालन हो रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर अनुज कुमार पुत्र ऋषिपाल और रोमेश मलिक पुत्र कुंवरपाल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पिछले कई वर्षों से बेरोजगार युवकों से रकम ऐंठने का काम कर रहे थे।

इस तरह देते थे ठगी को अंजाम
आरोपियों ने Foundit.com से 30,000 रुपये का डेटा खरीदा हुआ था। इसके बाद वे खुद को Naukri.com का कर्मचारी बताकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। रजिस्ट्रेशन फीस 950 रुपये से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फाइल सबमिशन, प्रोफाइल फाइनलाइजेशन और NOC के नाम पर युवाओं से 50,000 रुपये तक वसूलते थे। पैसे लेने के बाद जब पीड़ित दोबारा संपर्क करता तो उसका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता था।

एक महिला को करते थे हायर
ठगी को छिपाने के लिए आरोपी कॉल सेंटर में केवल महिला कर्मचारियों को एक महीने के लिए हायर करते थे और फिर उन्हें हटा देते थे ताकि किसी को वास्तविक गतिविधियों की जानकारी न मिल सके। जांच में पता चला कि आरोपी वर्ष 2017 में हैदराबाद में भी इसी तरह की धोखाधड़ी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।