द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक सक्रिय सदस्य अनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग साथी को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 18 चोरी के वाहन मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी और ऑटो रिक्शा बरामद किए हैं। साथ ही एक अवैध चाकू भी मिला है।
कैसे हुआ खुलासा?
थाना फेस-1 पुलिस ने बीट पुलिसिंग और स्थानीय इंटेलिजेंस की मदद से 01 सितम्बर को सेक्टर-8 नर्सरी के गेट के पास से अभियुक्त अनुज शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ और निशानदेही के बाद नोएडा और दिल्ली-एनसीआर से चोरी किए गए 18 वाहन बरामद किए गए।
चोरों की कार्यशैली
यह गैंग नोएडा और एनसीआर की कॉलोनियों, सोसाइटी और फैक्ट्रियों में पहले रैकी करता और फिर वहां खड़ी दोपहिया वाहनों के लॉक तोड़कर उन्हें चोरी कर लेता था। चोरी के बाद ये वाहन को गली-मोहल्लों में छोड़ देते थे और बाद में सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा करते थे। जब ग्राहक मिलता, तो वाहनों को सस्ते दामों में बेच देते थे। चोरी के पैसों से अभियुक्त अपनी जीवनशैली चला रहे थे।
