द न्यूज गली, नोएडा : सावन माह में आज पावन शिवरात्रि पर्व को लेकर नोएडा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। आज मनाए जा रहे इस पर्व पर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कुल 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
आधुनिक तकनीक का सहारा
पुलिस विभाग के अनुसार शिवरात्रि के दिन भीड़भाड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। सभी प्रमुख मंदिरों पर दूरबीन, वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है।
11 मजिस्ट्रेट की तैनाती
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में कुल 11 मजिस्ट्रेट, आठ डीसीपी, पांच एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 सब इंस्पेक्टर, 100 महिला सब इंस्पेक्टर, 1850 सिपाही, 550 महिला सिपाही और 350 होमगार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पीएसी और अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है।
सोशल मीडिया पर विशेष नजर
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष टीम नजर बनाए हुए है। इस दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई जाएगी।
अस्थाई चौकियां बनाई गई
डाक कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अलग से बल तैनात किया गया है। कांवड़ियों के साथ अब बाइक सवार पुलिसकर्मी भी रहेंगे, जो सात से आठ मोटरसाइकिलों की विशेष टीम के रूप में लगातार गश्त करेंगे। मंदिरों में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर पिकेट्स लगा दी गई हैं और कई अस्थायी पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं।
