-राम के जीवन पर आधारित प्रसंग का हुआ मंचन
-रावण वध के साथ मनाया गया दशहरा पर्व


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नेाएडा: सेक्‍टर डेल्‍टा तीन में स्थित जीजस एंड मैरी कान्वेंट स्कूल में बुधवार को दशहरा उत्सव का आयोजन हुआ। स्‍कूल के छात्र राम, सीता व रावण के वेश में नजर आए। छात्रों ने भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्‍न प्रसंग का मंचन किया। बड़ी संख्‍या में उपस्थित छात्रों ने दशहरा पर्व का आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सजी पलामट्टम व उप-प्रधानाचार्या सिस्टर प्रवीना एवं सिस्टर ग्रेसी सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे।

राम विजय के साथ हुआ समापन
आयोजन में राम भक्ति एवं देवी शक्ति दोनों का समन्वय देखने को मिला। मंच पर बच्चों ने राम के जीवन में घटने वाली विशेष घटनाओं को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसका समापन रावण वध एवं राम विजय के साथ हुआ। छात्रों के द्वारा देवी शक्ति एवं देवी भक्ति को दर्शाते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सजी पलामट्टम ने दशहरा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दशहरा पर्व का आयोजन तभी सफल होगा जब हम सभी अपने अंदर के रावण का वध करके सत्य न्याय एवं धर्म के मार्ग पर चलेंगे।