द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : आगामी यूपी ट्रेड शो-2025 के तीसरे चरण में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) का मेडिकल इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेरेगा। 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस भव्य आयोजन में जिम्स की नवाचार उपलब्धियों को देश-विदेश के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

जिम्स के सीएमआई को देश का पहला सेक्शन-8 पब्लिक हॉस्पिटल आधारित मेडिकल इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर होने का गौरव प्राप्त है। इस अनूठे प्रयास के अंतर्गत स्वास्थ्य समस्याओं के तकनीकी समाधान खोजने के लिए कई स्टार्टअप्स कार्यरत हैं।

स्टार्टअप्स को ग्लोबल पहचान
जिम्स के इनक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत 40 स्टार्टअप्स में से 8 का चयन विश्वविख्यात स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कर चुका है। संस्थान में देश का पहला ऑनलाइन स्टार्टअप ओपीडी भी सक्रिय है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर वन-टू-वन परामर्श के माध्यम से स्टार्टअप आइडिया को तकनीकी व व्यावसायिक दृष्टिकोण से परखते हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि देश के कोने-कोने से आने वाले मरीजों की समस्याओं का समाधान आधुनिक तकनीक से खोजने की दिशा में जिम्स लगातार प्रयासरत है।

प्रॉब्लम बैंक मॉडल से मिल रहे समाधान
इनक्यूबेशन सेंटर का ‘प्रॉब्लम बैंक’ मॉडल स्टार्टअप्स को जमीनी स्वास्थ्य समस्याओं पर केंद्रित समाधान विकसित करने में मदद कर रहा है। नवाचार कर रहे युवाओं को अनुभवी मेंटर्स का मार्गदर्शन भी मिल रहा है।

स्टार्ट इन यूपी के अंतर्गत जिम्स में स्टार्टअप्स को न केवल कार्यक्षेत्र बल्कि तकनीकी व बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। युवा चिकित्सक व उद्यमी अपने विचार साझा कर इन्हें व्यावसायिक रूप दे सकते हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र में यूपी की प्रगति की झलक
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में सबसे अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं जिम्स में उपलब्ध हैं। ट्रेड शो में देश-विदेश के प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराया जाएगा।