द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गांव जमालपुर के रहने वाले पहलवान जोंटी भाटी ने हरियाणा के पहलवान को कुश्ती में चारों खाने चित कर दिया। दंगल में उन्होंने एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता। जोंटी भाटी पूर्व की विभिन्न प्रतियोगिता में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी। रंजीत पहलवान ने बताया कि खुर्जा के फिरोजपुर गांव में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आखिरी कुश्ती अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी जमालपुर ने जीती। एक लाख रुपए की कुश्ती जोंटी पहलवान भारत केसरी और निशांत पहलवान हरियाणा केसरी के बीच में हुई। कुश्ती जोंटी पहलवान जमालपुर ने जीती। जोंटी पहलवान हाल ही में बनारस में भारत केसरी का खिताब जीता और कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। कुछ दिन पहले जॉर्डन में एशिया चैंपियन भी बने थे। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव, चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, पवन भाटी आदि लोगो ने उन्हें बधाई दी।
जोंटी भाटी ने हरियाणा के पहलवान को दी पटखनी, एक लाख रुपये का जीता पुरस्कार
Related Posts
यमुना एक्सप्रेस वे पर ओवरस्पीड दौड़ रहे 175 वाहनों के काटे चालान, नियमों का पालन करने को तैयार नहीं लोग
-यातायात माह में वाहन चालकों से अब तक आठ लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है-यातायात जागरूकता, प्रवर्तन (चालान) एवं ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ट्रैफिक के माध्यम से आम लोगों…
सैलरी अकाउंट से 5.58 लाख की ठगी, प्रधानाध्यापिका बनीं साइबर ठगों का निशाना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक प्रधानाध्यापिका सुरभि सिंह साइबर ठगों का शिकार हो गईं। उनके सैलरी अकाउंट से 5.58 लाख रुपये गायब कर दिए गए।…