द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती के उपलक्ष्य में जुनेदपुर गांव में कब्बड़ी प्रतियोगता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक सोनू मैनेजर, गौरव पहलवान, राहुल वकील ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्‍सा लिया। टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगता में सोनू सनराइजर्स की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्‍त किया। टीम को 11000 रुपए देकर सम्मानित किया गया। सौरव सुपरस्टार की टीम प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रही, टीम को 5100 रुपये सम्मानित किया गया। इस मौके पर धर्मवीर फोजी, महिपाल, इंद्रजीत, अजीत, प्रेमपाल, सुरेंद्र, दिनेश मास्टर, देवेंद्र प्रधान, सतीश फौजी , यशपाल, राकेश, कपिल, हरिज्ञान, रविंद्र, केशराम सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।