द न्यूज गली, नोएडा : संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और भाई के साथ मारपीट की। वर्तमान समय में ऐसी घटनाएं दिल को झकझोंर देने का काम करती है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 118 का है पूरा मामला
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बताया कि रीता चैधरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट में रहती हैं। पीड़ित के अनुसार संपत्ति के बंटवारे को लेकर 23 मार्च की रात को उनका बेटा आकाश ने उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव में आए उसके छोटे बेटे बादल को भी आकाश ने पीटा। महिला के अनुसार आकाश उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है। उसने तीसरी मंजिल से अपनी मां को नीचे फेंकने का भी प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संपत्ति विवाद के कारण बढ़ रही घटनाएं
संपत्ति विवाद के कारण अपनों के बीच दरार आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। संपत्ति के चक्कर में लोग अपनों का खून बहा रहे है। ऐसे में बेटे द्वारा मां को पीटने का मामला सामने आने के बाद हर कोई सोचने को मजबूर है कि कैसा कलयुग आ गया है।
