द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रामलीला समिति के कन्या पूजा समारोह के दौरान एनजीओ के छात्रों से डीसीपी महिला सुरक्षा सुनीति ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बेहद दयालु शब्दों में अपनी ओर आकर्षित किया और भविष्य में कड़ी मेहनत के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों ने भी डीसीपी की बात को प्रमुखता से सुनने के बाद बेहद सरल शब्दों में उनसे पूछा कि पुलिस अधिकारी कैसे बनते हैं। बच्चों का यह सवाल सुनकर डीसीपी ने उनकी हर बात का उत्तर दिया।

समाजसेवी रश्मि पांडे ने निभाई अहम भूमिका

रामलीला समिति की तरफ से आयोजित कन्या पूजा में डीसीपी और बच्चों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए समाजसेवी रश्मि पांडे ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग मुद्दों को लेकर रश्मि पांडे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं।

पूरे जिले में हो रहा है रामलीला का आयोजन

पूरे जिले में इन दिनों अलग-अलग जगह रामलीला का आयोजन हो रहा है। चाहे वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट हो, नोएडा रबूपुरा या ग्रेटर नोएडा। हर जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। लोगों की भारी भीड़ इसमें पहुंच रही है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।