-कॉलेज में छात्रों से मारपीट पर चल रहा है विवाद
-केसीसी कॉलेज पर प्रदर्शन छात्र सभा ने लिया वापस

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क के केसीसी कॉलेज पर सपा छात्र सभा के द्वारा प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। छात्र सभा ने कॉलेज में छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध 25 फरवरी को प्रदर्शन का एलान किया था। छात्र सभा के मोहित नागर का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों पर लगाया गया फाइन वापस ले लिया है। इस कारण प्रदर्शन स्‍थगित कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के केशव कुमार झा का कहना है कि मामले में छात्रों के अभिभावकों से वार्ता की जाएगी। कुछ लोग पार्टी के बैनर तले विरोध कर रहे हैं वह कॉलेज के छात्र नहीं हैं। उनसे कोई वार्ता नहीं होगी।

यह था मामला
केसीसी कॉलेज ने छात्रों पर हजारों रुपये का फाइन लगाया था। छात्रों ने मामले का विरोध किया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें केसीसी कॉलेज के गेट पर कुछा लोग छात्रों के साथ मारपीट कर रहे थे। कुछ छात्रों ने भी अपना वीडियो जारी कर कॉलेज पर फाइन लगाने का आरोप लगाया था। मामले में सपा छात्र सभा ने केसीसी कॉलेज के गेट पर 25 फरवरी को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।