द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा, जिसे एक हाईटेक शहर के रूप में जाना जाता है। यहां के सेक्टर चाई 4 की सड़कें इन दिनों अंधकार में डूबी है। क्षेत्र की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के खंभे तो खड़े है, लेकिन उनमें लाइट्स नहीं लगी हुई है। रात के समय जब यहां के निवासियों और राहगीरों को उजाले की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब सड़कें घने अंधेरे में डूबी रहती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या की वजह से सड़क पर चलना खतरनाक हो गया है। अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।


लोगों की सुरक्षा के साथ हो रहा समझौता
लोगों ने इस समस्या की शिकायत कई बार प्राधिकरण से की है। लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। एक ओर ग्रेटर नोएडा हाईटेक शहर होने का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है। अब देखना है कि कब प्राधिकरण इस पर ध्यान देता है और सेक्टर चाई 4 की सड़कों पर उजाला लौटता है।