-गांव के लोगों ने कहा पानी का लेबल हो रहा कम
-ग्रामीणों ने यमुना प्राधिकरण में की मामले की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के चपरगढ़ गांव में बिल्डर के द्वारा प्रतिदिन लाखों लीटर भूमिगत जल को बर्बाद किया जा रहा है। पानी को निकालकर नालों में बहाया जा रहा है। ग्रामीणों ने पानी की बर्बादी का वीडि़यो बनाकर मामले की शिकायत यमुना प्राधिकरण में की है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकाले जाने से गांव के आस-पास भूमिगत जल का स्तर दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। गांव में लगे हैंडपंप में भी पानी आना कम हो रहा है।
Greater Noida: प्रतिदिन लाखों लीटर भूमिगत जल की हो रही बर्बादी, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के चपरगढ़ गांव में यूनिवेस्ट हब बिल्डर बर्बाद कर रहा पानी @NandiGuptaBJP @CMOfficeUP @dmgbnagar @myogioffice pic.twitter.com/sU2DaQhZ5g
— The News गली (@The_News_Gali) April 22, 2025
यूनिवेस्ट हब बिल्डर बर्बाद कर रहा पानी
प्राधिकरण में दी गई शिकायत में ग्रामीण बृजपाल का कहना है कि गांव के खसरा नंबर 112 व 113 पर यूनिवेस्ट हब बिल्डर का प्रोजेक्ट चल रहा है। बिल्डर के द्वारा जमीन से पानी निकालने के लिए कई पंप लगाए गए हैं। निकाले जाने वाले पानी को नालों में बहाया जा रहा है। पानी की बर्बादी से आने वाले समय में गांव के आस-पास भूमिगत जल का स्तर और कम हो जाएगा। जिससे भविष्य में पानी की समस्या खड़ी होगी।
