-लगभग तीन साल में पूरा होगा निर्माण कार्य
-नोएडा फ‍िल्‍म सिटी पर आए दिन जाम में फंसते थे लोग४

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा से दिल्‍ली का सफर तय करने वाले लाखों लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। कई साल से चिल्‍ला एलिवेडेट का इंतजार पूरा हो गया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने चिल्ला एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन कर निर्माण की शुरुआत बृहस्‍पतिवार को कर दी। निर्माण कार्य लगीाग 3.5 साल मे होगा पूरा। नोएडा से दिल्ली रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को होगा फायदा। मुख्‍य रूप से फ‍िल्‍म सिटी पर लगने वाला जाम समाप्‍त हो जाएगा। एलिवेटेड के निर्माण पर लगभग 787 करोड़ व्‍यय होगा।

नहीं मिलेगा जाम
चिल्ला रेगुलेटर से लेकर महामाया और एक्सप्रेस वे तक तीन मुख्य सड़के नोएडा को दिल्ली को जोड़ती है। जिसके कारण लोगों को सुबह और शाम भारी जाम का सामना करना पड़ता है। नोएडा फिल्म सिटी मार्ग पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए कई साल पहले चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण बनाने की योजना बनाई गई। एलिवेटेड रोड 5.5 किलोमीटर लंबा होगा जो दिल्ली के मयूर विहार से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर को जोडेगा। जिससे फिल्म सिटी मार्ग पर लगने वाले जाम खत्म करने के साथ नोएडा से दिल्ली रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को सीधा फायदा होगा। इसके बनने से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।