-वरिष्‍ठ भाजपा नेता रकम सिंह भाटी ने प्राधिकरण सीईओ के सामने रखी मांग
-प्रतिदिन लोगों को झेलना पड़ता है जाम का झाम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश परिषद सदस्‍य व पूर्व जिलाध्‍यक्ष रकम सिंह भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मुलाकात की। शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए उन्‍होंने सीईओ से दो मांग रखी। सीईओ ने परीचौक के पास चौड़ीकरण कराने के लिए सर्वे कराने की बात कही है। साथ ही बताया कि कासना गांव से लेकर खेरली नहर तक सड़क को चार लेन करने का काम भी जल्‍द शुरू हो जाएगा।

प्रतिदिन लगता है जाम
रकम सिंह भाटी का कहना है कि परीचौक का निर्माण लगभग 30 वर्ष पूर्व किया गया था। वर्तमान में परीचौक पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ चुका है। इस कारण आए दिन जाम लगता है। रकम सिंह ने बताया कि सीईओ ने परीचौक चौड़ीकरण के लिए सर्वे कराने की बात कही है। सर्वे में यह देखा जाएगा कि वहां पर कितनी जमीन है और सड़क कितनी चौडी की जा सकती है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर काम किया जाएगा। साथ ही सीईओ ने कहा है कि कासना से आगे खेरली नहर तक सड़क को चार लेने करने की संस्‍तुति हो चुकी है। जल्‍द ही इसका काम शुरू हो जाएगा।