-कासना के मड़ैया इलाके में शांति और रामपाल के घरों में मीटर बायपास कर 24 और 40 किलोवाट का अवैध लोड जोड़ा गया
-सभी मामलों में विद्युत अधिनियम 2003 के तहत एंटी पावर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों के दौरान अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। अभियान में बिजली चोरी के कुल 96 मामले दर्ज किए गए। वहीं 454 किलोवाट बिजली चोरी का खुलासा हुआ।

अवैध कनेक्शन से बड़े पैमाने पर चोरी
ग्रेटर नोएडा के ऐमनाबाद, सकीपुर, समसपुर, सफीपुर और कासना जैसे इलाकों में एनपीसीएल ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। ऐमनाबाद में नीतीश भाटी के किराये के 40 कमरों और चार दुकानों में केवल 2 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन था। लेकिन 27 किलोवाट का अवैध लोड जोड़कर चोरी की जा रही थी। इसी तरह, सकीपुर में देवेंद्र भाटी के घर 10 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई।

24 और 40 किलोवाट का अवैध लोड
कासना के मर्दैवा इलाके में शांति और रामपाल के घरों में मीटर बायपास कर 24 और 40 किलोवाट का अवैध लोड जोड़ा गया। इसके अलावा, सफीपुर गांव के रामू और समसपुर गांव के धर्मपाल के घर भी अवैध लोड जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी।

केबल जब्त, एफआईआर दर्ज
कुलेसरा क्षेत्र के संजय बिहार कॉलोनी में डीहुकिंग ड्राइव के दौरान ट्रांसफार्मर से अवैध तरीके से जोड़कर की जा रही बिजली चोरी का भंडाफोड़ हुआ। यहां से भारी मात्रा में अवैध केबल जब्त की गई। सभी मामलों में विद्युत अधिनियम 2003 के तहत एंटी पावर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।