द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिला प्रशासन ने सेक्टर 150 स्थित भूटानी ग्रुप के प्रोजेक्ट पर कार्रवाई की है। प्रशासन की अनुमति बिना बिल्डर के बेसमेंट मे खुदाई का काम कर रहा था। टीम ने मौके से पोकलेन मशीन को जब्त कर नॉलेज पार्क पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन ने बिल्डर के खिलाफ पांच लाख तक के जुर्माना के साथ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खनन अधिकारी ने की कार्रवाई
खनन अधिकारी उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि सेक्टर 150 में भूटानी ग्रुप का प्रोजेक्ट बन रहा है। शिकायत मिल रही थी कि बिल्डर बिना किसी अनुमति के यहां मिट्टी की खुदाई कर रहा है। वह मिट्टी को दूसरी जगह पर भेज रहा है। सूचना पर खनन अधिकारी और सदर तहसीलदार अजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर उन्हें पोकलेन मशीन से मिट्टी की खुदाई होती मिली।

बिना अनुमति के चल रहा था कार्य
बताया गया कि बिल्डर प्रोजेक्ट में बिना किसी अनुमति के बेसमेंट की खुदाई कर रहा था। बिल्डर के कर्मचारियों से इसकी अनुमति मांगी, लेकिन वे अनुमति संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। विभाग की तरफ से भी अनुमति जारी नहीं की गई। टीम ने मौके पर खुदाई का कार्य क रही एक पोकलेन मशीन को जब्त कर नॉलेज पार्क थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, बाकी बिल्डर से अनुमति के दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया है। बताया कि यदि बिल्डर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही पांच लाख रुपये तक का जुर्माने लगाया जा सकता है।