-एसीईओ सुनील कुमार के साथ महिला शक्ति उत्थान मंडल ने की मीटिंग
-पानी की समस्या हल न होने तक बिल न बढ़ाने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टरों में लोगों को आए पानी, सीवर सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्याएं हैं कि हल होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मामले में महिला शक्ति उत्थान मंडल की महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन की महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने की मांग की। साथ ही मांग की कि जब तक पानी की समस्या का स्थाई समाधान न हो जाए पानी का बिल न बढ़ाया जाए।
गिनाई समस्याएं
संगठन की महिलाओं ने कहा कि सेक्टरों में आए दिन पानी की पाइप लाइन फट जाती है। साथ ही पानी का प्रेशर भी बहुत कम रहता है। घरों में गंदे पानी की सप्लाई होती है। जाम होने के साथ ही सीवर लाइन भी आए दिन ओवर फ्लो होती रहती है। महिलाओं ने अधिकारियों को हार्टीकल्चर विभाग की समस्याओं से भी अवगत कराया। महिलाओं ने कहा कि पानी के बिल तो बढ़ते जाते हैं लेकिन पानी की घटिया क्वालिटी एवं बार-बार मेंटेनेंस से संबंधित कोई भी सार्थक कार्य नहीं हो रहा है। मांग की कि सामाजिक संगठनों को सेक्टर में कम्यूनिटी सेंटर निशुल्क दिया जाए। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगीता सक्सेना,विनीता सिंह, सुशीला गड़ोदिया, मनीषा शर्मा, रूपा गुप्ता, एस वासु, प्रभात राय, विनोद कटियार,सीमा पुंडीर ,मंजू सिरोही, गीता मिश्रा, ज्योति सिंह, राजेश कश्यप, विद्या आदि महिलाएं मौजूद थीं।
