द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दिवाली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री पर लगाम कसते हुए दादरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जारचा रोड स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नदीम पुत्र सलीम के रूप में हुई है, जो गौतमपुरी, दादरी का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, नदीम लंबे समय से अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहा था। सूचना के आधार पर छापा मारकर आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से विभिन्न प्रकार के विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जो न केवल प्रतिबंधित है, बल्कि जान-माल के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती थी।

बरामद सामग्री में शामिल हैं:

75 पैकेट अनार बम

32 पैकेट 25-शॉट स्काई शॉट

08 पैकेट 50-शॉट स्काई शॉट

400 पैकेट कलर स्पार्कल्स

15 पैकेट रॉकेट बम

04 पैकेट मशरूम बम

290 पैकेट कार्नेशन ब्लैक सर्पेंट्स

240 पैकेट टॉयगन