द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर क्षेत्र में कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने सलारपुर अंडरपास के पास से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सूफियान कुरैशी पुत्र मोहम्मद मतलूब कुरैशी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है। अभियुक्त मूल रूप से जिला सम्भल (उ.प्र.) का निवासी है, जबकि हाल में वह दरियागंज, दिल्ली में रह रहा था।

4 पिस्टल 6 तमंचा मिला
थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 4 पिस्टल (.32 बोर) मय 30 जिंदा कारतूस एवं 6 देशी तमंचे (.315 बोर) बरामद किए गए हैं। इस संबंध में थाना दनकौर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन हथियारों की खेप कहां से लाई गई और किन लोगों को सप्लाई की जानी थी।

पूछताछ जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और बहुत जल्द इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जाएगा।