द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र किसी काम से बाइक पर ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। इस दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास अचानक उनका नियंत्रण बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे
मूल रूप से बिहार निवासी आर्यन और जिकरुल्लाह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तेज रफ्तार में बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ।
गहन जांच की जा रही
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। छात्रों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। पंचनामा भरने के उपरांत दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हादसे के समय सड़क पर परिस्थितियाँ कैसी थीं और दुर्घटना में किसी अन्य वाहन की भूमिका तो नहीं रही।
