द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मोजर बेयर कंपनी से कीमती व्हाइट कॉपर की चोरी करने वाले गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 589 किलो व्हाइट कॉपर (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) बरामद किया है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई महिंद्रा पिकअप और इनोवा कार भी जब्त की गई है।

इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मिली सफलता
थाना सूरजपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इस चोरी का खुलासा किया। आरोपियों को आशियाना आर्चिड्स गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बंद पड़ी मोजर बेयर कंपनी की दीवार फांदकर अंदर घुसे और कॉपर चुरा लिया। चोरी का माल पिकअप में लादकर बेचने की फिराक में थे, जबकि इनोवा से मौके पर पहुंचे थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और ठिकाने इस प्रकार हैं

-गणेश पटेल पुत्र कांजी पटेल, मूल निवासी सलूम्बर, उदयपुर (राजस्थान), वर्तमान में मुंबई के कमोटी इलाके में रह रहा था।

-इनामुल्लाह पुत्र मोहम्मद हुसैन, सिद्धार्थनगर (उप्र) का निवासी, शिवाजी नगर, मुंबई में रह रहा था।

-बबलू पुत्र इस्लाम खान सिद्धार्थनगर (उप्र), नवी मुंबई के कमोटे इलाके में रह रहा था।

-रहमत अली पुत्र लियाकत अली देवरिया (उप्र) का निवासी, ठाणे, मुंबई में रह रहा था।

-शरातुल्ला पुत्र हिदायतुल्ला सिद्धार्थनगर (उप्र), नासिक (महाराष्ट्र) में रह रहा था।

-सलामुल्ला पुत्र शमशाद सिद्धार्थनगर (उप्र), शिवाजी नगर, मुंबई में रह रहा था।

-योगेश पुत्र राजवीर, बदायूं (उप्र) का निवासी, लोनी (गाजियाबाद) में रह रहा था।