![](https://www.thenewsgali.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-6.55.28-PM.jpeg)
-गरीब परिवार के 21 जोड़ों की कराएंगे शादी
-बारात का होगा भव्य स्वागत, उपहार में देंगे गृहस्थी का सामान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्यार के दिन वैलेंटाइन डे का इंतजार सभी को होता है। सभी इसे अपने-अपने अंदाज में यादगार बनाना चाहते हैं। समाजसेवी ओम प्रकाश अग्रवाल व उनकी पत्नी पूनम इस दिन को 21 परिवारों के लिए जीवन भर के लिए यादगार बना देंगी। उनके द्वारा 14 फरवरी को 21 गरीब परिवार के युवक-युवती का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। खास बात है कि विवाह भले ही सामूहिक हो लेकिन भोजन, बारात के स्वागत से लेकर हर इंतजाम अनोखा किया गया है। जिसकी चर्चा शहर में लोगों के बीच हो रही है।
यह है कारण
ओम प्रकाश व पूनम की शादी की सालगिरह 14 फरवरी को होती है। पिछले लगभग 4 साल से वह अपने जीवन के इस दिन को गरीब परिवारों के लिए खास बनाते आ रहे हैं। सामूहिक विवाह में 21 जोड़ों की शादी शादी अंदाज में होती है। शादी का आयोजन ग्रेटर नोएडा साइड 4 में एमएसएक्स मॉल के पास किया जाएगा। समारोह सुबह 10 बजे से ही शुरू हो जाएगा। दूल्हों के लिए सफेद घोड़ों से सजी शाही बग्गी मंगाई गई है। साथ ही शहनाई, ढोल-नगाड़ा, बैंड व डीजे भी होगा। बारात पर पुष्प वर्षा के साथ ही आतिशबाजी भी होगी। विवाह के संस्कार को वैदिक मंत्रों के साथ पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम में सहयोग के लिए समाज के अन्य लोग भी आगे आए हैं।