द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में माता की चौकी का वार्षिक पारंपरिक आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। संस्थान में यह परंपरा 1995 से चली आ रही है। नए शैक्षिक सत्र के आरंभ पर माँ के आशीर्वाद की कामना के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना से हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, वाइस चेयरमैन सोहेल चड्ढा, प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सूद, सेक्रेटरी बीके अरोड़ा, निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ संजय यादव, डॉ विष्णु शर्मा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने माँ दुर्गा से विद्यार्थियों और संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूरे कैंपस में प्रसाद वितरण किया गया जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। माहौल भक्ति-भाव से सराबोर रहा और सभी ने सामूहिक रूप से भजन कीर्तन करते हुए माँ का आशीर्वाद ग्रहण किया। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने माँ के चरणों में नमन कर नए सत्र में सफलता, समृद्धि और उन्नति की मंगलकामनाएँ व्यक्त की। पूजा के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

