-कार्यक्रम के प्रायोजक थे GNIOT और Greater Noida World School
-स्‍वदेशी थी माइक्रो मैराथन की थीम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में माइक्रो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में सोसायटी के लोगों में उत्‍साह देखने को मिला, बड़ी संख्‍या में लोगों ने हिस्‍सा लिया। माइक्रो मैराथन की थीम स्वदेशी थी, जिससे माध्‍यम से भारत को विकसित बनाने का आह्वान किया गया। माइक्रो मैराथन का उद्घाटन एवं विजेताओं को ट्रॉफी का वितरण अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन आरुषि गुप्ता ने किया। जिन्होंने कहा कि इस आयोजन में बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं का उत्साह देख कर अभिभूत हैं। युवाओं को अपने स्वास्थ्य और खेल कूद पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।

422 लोगों ने लिया हिस्‍सा
मैराथन में GNIOT के डायरेक्टर डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने भी मैराथन में भाग लिया, उन्‍होंने इसे स्वास्थ्य की ओर बढ़ाया गया पहला कदम बताया। साथ ही ऐसी पहल को हमेशा सहयोग देने की पेशकश की। GiMS के CEO स्वदेश कुमार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। भारत-रक्षक नाम की 5 किमी की पुरुषों की दौड़ में पहला पुरस्कार विक्रांत, दूसरा पुरस्कार हर्ष एवं तीसरा पुरस्कार अनिरुद्ध मिला। 5 किमी की महिलाओं की दौड़ में पहला पुरस्कार निहारिका चौधरी, दूसरा पुरस्कार सुमन चौधरी एवं तीसरा पुरस्कार लक्ष्मी कुमारी को दिया गया। पीजीएफ माइक्रो मैराथन टीम के सुभाष चंद्र पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 422 निवासियों ने भाग लिया और 11 रेस कैटेगरी में कुल 33 पुरस्कार दिए गए। आयोजन में अलंकार शर्मा, अरुण गोयल, अशोक चौधरी, सोमेश त्रिपाठी, अशोक बालियान आरबी सिंह, सौरभ मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राम ललित, संजीव ठाकुर, अंकुर मोहन, निशांत सक्सेना, शंकर केशरी और सौरभ जिंदल, मोनिका शर्मा, रेनू पाल और मोनिका शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।